HKRN Fresh Registration 2024


आप सभी का स्वागत है हमारी वेबसाईट

Post Name :- HKRN Fresh Registration 2024

Post Date :- 21/03/2024

Post Information :-हरियाणा के जो भी युवा नौकरी का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है l हाल ही में ही हरियाणा के सरकारी डिपार्टमेंट में अस्थाई कर्मचारियों की नियुक्ति पर लगी रोक हटा दी गई है l जो भी युवा हरियाणा में अस्थाई कर्मचारी बनना चाहते हैं, उनके पास अब काफी अच्छा मौका है l

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के अंतर्गत हरियाणा में बेरोजगार युवाओं को उनकी Educational Qualification व एक्सपीरियंस के आधार पर सरकारी विभागों में संविदा के आधार पर नौकरी मिल जाती है l लेकिन कई महीने पहले किसी कारणवश हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत अस्थाई कर्मचारियों की नियुक्ति पर रोक लगा दी गई थी,

HKRN Fresh Registration 2024  Overview:-

Key Highlight Haryana Kaushal Rojgar Nigam Registration 2024
Scheme Launched by Haryana Government
Name of Scheme Haryana Kaushal Rojgar Nigam (HKRN Portal)
Objective of scheme Make online appointments through outsourcing.
Application Mode Online through HKRN Portal
HKRN Fresh Registration Start Date 03 November 2023
Job Location Haryana
 Official Website Click Here

28 Sep 2021 से लगी थी HKRN Fresh Registration 2024 पर रोक:-

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत अस्थाई कर्मचारियों की नियुक्ति पर 28 सितंबर 2021 से रोक लगी हुई थी l अब लगभग काफी लंबे समय के पश्चात रोक हटा दी गई है l जिसके कारण अब HKRN Fresh Registration Process के माध्यम से अस्थाई कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी l

यदि आप भी हरियाणा कुशल रोजगार निगम के अंतर्गत रोजगार पाना चाहते हैं, तो आपको यह जानकारी अवश्य होनी चाहिए की HKRN Fresh Registration 2024 से संबंधित महत्वपूर्ण नियम क्या है l चलिए हम आपको कुछ महत्वपूर्ण नियम के बारे में जानकारी दे देते हैं l New HKRN Registration करवाने से पहले इन नियमों के बारे में जरूर जान ले l

HKRN Fresh Registration Rules 2024

  • हरियाणा कौशल रोजगार निगम के अंतर्गत काफी महत्वपूर्ण नियम बनाए गए हैं ताकि हरियाणा के बेरोजगार युवाओं को कोई परेशानी ना हो l चलिए हम कुछ महत्वपूर्ण नियम के बारे में जान लेते हैं l
  • हरियाणा के बेरोजगार युवाओं को यह जानकर खुशी होगी कि HKRN Fresh Registration के तहत अब युवाओं को गृह जिले में ही नौकरी दी जाएगी l पहले युवाओं को एक जिले से दूसरे जिले में नौकरी दी जाती थी, जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी होती थी l लेकिन अब HKRN Fresh Registration 2024 New Rule के तहत अपने जिला में ही युवा नौकरी कर पाएंगे l
  • हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत अब 42 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को इस योजना के तहत नौकरी नहीं दी जाएगी l
  • जानकारी के मुताबिक हरियाणा सरकार के द्वारा 3 श्रेणी में शहर जिला को बांट कर वेतन और भत्ता तय किया गया है lअधिक जानकारी के लिए आप HKRN Registration ऑफिशल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं l अपने डिस्टिक व शहर के लिए निर्धारित वेतन के बारे में जानकारी आपको आसानी से मिल जायगी

हरियाणा के इन युवाओं को मिलेगी चयन में प्राथमिकता :-

  • हरियाणा सरकार के द्वारा हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कुछ ऐसे नियम बनाए गए हैं, जिनके अनुसार कुछ कैटेगरी के लोगों को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी l चलिए विस्तार से जान लेते हैं l
  • ऐसे परिवार जो अंत्योदय योजना की सूची में शामिल है उन परिवारों के बेरोजगार युवाओं को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत चयन प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जाएगी l
  • इसके अलावा सक्षम योजना के युवा और गरीब परिवार के युवा जिनकी वार्षिक आय ₹180000 Or ₹180000 से कम है, उन्हें HKRN Fresh Registration 2024 के पश्चात चयन प्रक्रिया में छूट दी जाएगी l
  • ₹180000 तक सालाना वेतन वाले परिवारों के युवाओं को 40 अंक, ढाई लाख रुपए तक सालाना वेतन वाले परिवार को 30 अंक, ₹400000 वार्षिक आय से अधिक वाले परिवारों को 20 अंक और ₹600000 वार्षिक आय से अधिक वाले परिवारों को 10 अंक एक्स्ट्रा दिए जाएंगे l चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए
  • हरियाणा सरकार के द्वारा निर्धारित किए गए हरियाणा कुशल रोजगार निगम फ्रेश रजिस्ट्रेशन Selection Rule को चेक करें l
  • हरियाणा सरकार के द्वारा हरियाणा कौशल रोजगार निगम फ्रेश रजिस्ट्रेशन के तहत विभिन्न विभाग में अलग-अलग पोस्ट पर भर्ती की जाएगी l
  • अलग-अलग पोस्ट के आधार पर अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता भी निर्धारित की गई है l
    शैक्षणिक योग्यता से संबंधित विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हरियाणा कौशल रोजगार निगम की ऑफिशल पोर्टल का विजित भी कर सकते है
Criteria Marks
पारिवारिक आय के आधार पर 40
उम्मीदवार की उम्र 10
अतिरिक्त स्किल क्वालिफिकेशन 05
अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता 05
सामाजिक – आर्थिक स्थिति के आधार पर 10
CET पास उम्मीदवार के लिए अंक 10
ईज आफ डेप्लॉयमेंट 10
देश सरकार में कार्य अनुभव होने पर 10

HKRN Fresh Registration Process In Hindi :-

जो भी युवा हरियाणा कौशल रोजगार निगम फ्रेश रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं उनकी जानकारी के लिए बता दें कि बहुत जल्द HKRN Fresh Registration Process 2024 शुरू होने वाली है l जो भी युवा बेरोजगार है वह हरियाणा कौशल रोजगार निगम की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं l

हरियाणा सरकार के द्वारा अभी HKRN Fresh Registration Date 2024  के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गए है जेसे ही आवेदन  की प्रक्रिया शुरु होगी

District Wise Salary For HKRN Fresh Candidates:-

Category Level I Level II Level III Level IV
Category I 17,520/- 20,590/- 21,200/- 22,420/-
Category II 15,450/- 18,510/- 19,120/- 20,350/-
Category III 14,330 /. 17,390/, 18,000/- 19,230/-

Important Links

Apply Online Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Join WhatsApp Group Click Here

HKRN Fresh Registration Process Kya hai

  • हरियाणा कौशल रोजगार निगम के ऑफिशल पोर्टल पर जाकर आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं l रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी I

HKRN Fresh Registration Kabse Suru Honge

  • हरियाणा सरकार के द्वारा अभी HKRN Fresh Registration Date 2024 के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है l उम्मीद है कि बहुत जल्द रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी lजैसे ही कोई सूचना होगी हमारे द्वारा आपको अपडेट दे दी जाएगी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top